Weather Update Today: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मैदानी इलाकों में ठिठुरन, किन राज्यों में होगी बारिश, कहां खिलेगी धूप, पढ़ें- मौसम का ताजा अपडेट
पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने के बाद लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है. बारिश के बाद राजधानी दिल्ली के मौसम में काफी सुधार देखने को मिला है. मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, पश्चिम बंगाल के स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त मौसम सुहाना बना हुआ है. दिन में धूप खिलने के बाद सर्दी भी कम होने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी बुधवार (7 फरवरी) को दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहने की उम्मीद है और धूप खिलेगी. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के कुछ इलाकों में घना कोहरा देखा गया और पालम में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गयी. सीपीसीबी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 147 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी-बिहार समेत पूरे उत्तर भारत के इलाकों में 10 फरवरी 2024 तक शुष्क और ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है. अभी इन राज्यों में बारिश के आसार नहीं हैं. इसके साथ ही दिल्ली, नोएडा, गाजियाबद, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में ठंडी हवाएं चलती रहेंगी और लोगों को ठिठुरन का एहसास होगा.
आईएमडी का कहना है कि पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तराखंड के मैदानी इलाकों, उत्तरी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 06-10°C के बीच रहा, जो सामान्य से नीचे है.