Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में देश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है. इसके अलावा दो-तीन राज्यों में घने कोहरे छाए रहने के आसार हैं.
दिल्ली का हाल- दिल्ली की बात करें तो आज बादल छाए रहेंगे. बारिश भी होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में भी यही स्थिति रहेगी.
पंजाब – पंजाब भी शीतलहर की चपेट में है और लोग ठंड से परेशान हैं. आईएमडी के अनुसार पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में 2-3 फरवरी को सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश - उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 2 फरवरी की सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
राजस्थान - पश्चिमी राजस्थान में 3 फरवरी और पूर्वी राजस्थान में 4 फरवरी को कई इलाकों मे हल्की ओलावृष्टि हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर 2 फरवरी को बारिश या बर्फबारी होने के आसार हैं.
आईएमडी ने आज दक्षिण भारतीय राज्यों में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है. हालांकि, पुडुचेरी में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.
गुजरात - गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट को लेकर भी आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. यहं भी कई शहरों में आज या कल में बारिश हो सकती है.
आईएमडी की मानें तो पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के कई जिलों में भी आज और कल में बारिश की संभावना बनी हुई है.