अभी नहीं मिलेगी राहत! कोहरा करेगा परेशान, बारिश और बर्फबारी का भी अटैक, मौसम का ताजा अपडेट
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होने की संभावना जताई है.
आईएमडी के अनुसार पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में 2-3 फरवरी को सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 2 फरवरी की सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
पश्चिमी राजस्थान में 3 फरवरी और पूर्वी राजस्थान में 4 फरवरी के हल्की ओलावृष्टि होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर 2 फरवरी को बारिश या बर्फबारी होने के आसार हैं.
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान और मध्य प्रदेश के एक-दो जगहों पर 3 फरवरी से 5 फरवरी तक अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 2 फरवरी को हल्की ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के जोधपुर, बकानेर, जयपुर और भरतपुर में गर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं.