Weather Update: भयंकर बारिश, ओले, बिजली और तूफान, एमपी और छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों तक आसमानी आफत, जानें मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
वहीं, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ समेत ओडिशा और विदर्भ में गजर और चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की भी संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बीते दिन 18 मार्च को तेलंगाना में बारिश देखने को मिली. अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी भी देखने को मिली. मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ आंधी और तेज हवाएं चलीं.
ओडिशा में 19 और 20 मार्च को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में आज मंगलवार (19 मार्च) को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
इसके साथ तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में भी 20 मार्च को भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. साथ ही 19 और 20 मार्च के दौरान छिटपुट तूफान और बिजली गिरने की संभावना भी बनी हुई है.
मराठवाड़ा में आज 19 मार्च को गरज और बिजली के साथ छिटपुट हल्की बारिश और 19-20 मार्च के दौरान ओलावृष्टि होने की संभावना है.
गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 19-21 मार्च के दौरान छिटपुट आंधी, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है और आज 19 मार्च को ओलावृष्टि और तूफान आने की संभावना है.