Weather Update: खुश हो जाइए! जल्द मिलने वाली है कोल्ड अटैक से राहत, तस्वीरों में देखें उत्तर भारत की सर्दी
दिल्ली के पालम में तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक 18 जनवरी के बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है.
घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजधानी में कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिसकी वजह से कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे और ठंड के प्रकोप को देखते हुए देश की राजधानी में 16 से 18 जनवरी तक तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 18 जनवरी से 20 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
कश्मीर के पर्यटक स्थल गुलमर्ग और पहलगाम में भी लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से लोगों का स्थल में जमावड़ा लग गया है.
कश्मीर की खूबसूरती को देखते हुए इसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. भारी बर्फबारी होने के कारण सर्दी का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि लोग बाहर जाने से पहले सोच रहे हैं.
कश्मीर फिलहाल 40 दिनों की भयंकर सर्दी ‘चिल्लई-कलां’ की गिरफ्त में है. इस वक्त ज्यादातर इलाकों में स्नोफॉल होने की संभावना रहती है.
‘चिल्लई-कलां’ का दौर 21 दिसंबर से 30 जनवरी तक चलता है. इसके बाद 20 दिन का ‘चिल्लई-खुर्द’ शुरू होगा, जिसमें भी कश्मीर घाटी में शीतलहर जारी रहेगी. फिर 10 दिन का ‘चिल्लई बच्चा’ का दौर रहेगा. इसके बाद घाटी में ठंड में कमी आने लगेगी.