Antony Blinken India Visit: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने की ऑटो की सवारी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए वो ऑटो से उतरे. इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने फोटो भी शेयर की हैं. ब्लिंकन ने अमेरिका भारत रणनीतिक साझेदारी आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए अमेरिकी दूतावास में काम कर रहे कर्मचारियों का धन्यवाद भी किया.(Image Source: Antony Blinken Twitter)
एंटनी ने दूतावास में काम कर रहे कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए कहा, “हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और भारत के अमेरिकी दूतावास में काम कर रहे कर्मचारियों और उनके परिवार से मिलकर बहुत अच्छा लगा.” (Image Source: Antony Blinken Twitter)
उन्होंने आगे कहा, “मैं लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने और अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए बहुत आभारी हूं.” (Image Source: Antony Blinken Twitter)
मसाला चाय का जिक्र करते हुए एंटनी ब्लिंकन ने कहा, “भारत में सिविल सोसायटी की डायनामिक महिलाओं से मुलाकात की. मसाला चाय के साथ हमने महिला सशक्तिकरण पर भारत में उनके महत्वूर्ण कामों पर चर्चा की, ये मानते हुए कि ये हमारे दोनों देशों को समृद्ध और मजबूत करता है.” (Image Source: Antony Blinken Twitter)
इससे पहले, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ द्विपक्षीय संबंधों और यूक्रेन संघर्ष सहित कई वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की. (Image Source: Antony Blinken Twitter)
जी20 बैठक के पहले सत्र में भाग लेने के बाद ब्लिंकन ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आज जी20 में दो प्रमुख कारणों से गया: पहला, यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारत की अध्यक्षता में जी20 समूह हमारे साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाए और दूसरा यह बताने के लिए कि कैसे अमेरिका, हमारे साझेदारों के साथ मिलकर, दुनिया की जरूरतों को पूरा करने के वास्ते काम कर रहा है.'(Image Source: Antony Blinken Twitter)
जी20 समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है. इस समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.
ब्लिंकन जी20 के विदेश मंत्रियों की एक अहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुधवार रात राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे.
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से मिलकर खुशी हुई. द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला.’’
ऐसा समझा जाता है कि वार्ता में यूक्रेन विवाद और जी20 के लिए भारत के एजेंडे पर चर्चा हुई.