MIG-21: 71 की जंग का हीरो, अभिनंदन ने जिससे पाक का F-16 किया तबाह, 60 साल पूरे होने पर देखें उस MIG-21 की तस्वीरें
ABP Live | 03 Mar 2023 02:57 PM (IST)
1
1971 के युद्ध का हीरो मिग -21 विमान आज भी देश की सेवा कर रहा है.
2
मिकोयान-गुरेविच मिग-21 एक सुपरसॉनिक जेट लड़ाकू और इंटरसेप्टर विमान है, जिसे सोवियत संघ में मिकोयान-गुरेविच डिजाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया है.
3
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने इसी विमान से PAK के F-16 फाइटर जेट को मार गिराया था.
4
ये विमान लगातार अपडेट होता रहा. इसकी अधिकतम रेंज 660 KM है.
5
यह 57,400 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें 23 मिलीमीटर की 200 राउंड प्रति मिनट फायर करने वाली गन लगी होती है.
6
इसके अलावा इसमें पांच हार्ड प्वाइंट्स होते हैं. साथ ही 500 किलोग्राम के दो बम लगाए जा सकते हैं.