India-China Relations: गलवान वैली के पास क्रिकेट खेलते नजर आए सेना के जवान, कल ही हुई है चीनी विदेश मंत्री की जयशंकर से मुलाकात
भारतीय सेना ने ट्वीट कर कहा, ''त्रिशूल डिवीजन के पटियाला ब्रिगेड ने गलवानी घाटी के पास क्रिकेट टूर्नामेंट की प्रतिय़ोगता रखी थी.'' यह ऐसे समय हो रहा है जब जी-20 के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री किन गांग से गुरुवार (2 मार्च) को मुलाकात की थी.
भारतीय सेना ने जवानों की तस्वीर पोस्ट कर यह तो बताया कि गलवान घाटी के पास किक्रेट खेला गया, लेकिन किस जगह मैच खैला इसकी जानकारी नहीं दी.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार (2 मार्च) को चीन के विदेश मंत्री किन गांग के साथ हुई बैठक में कहा कि भारत-चीन के बीच संबंध ‘‘असामान्य’’ हैं. मीटिंग में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों की चुनौतियों, खास तौर से सीमावर्ती क्षेत्र में शांति और स्थिरता से जुड़ी चुनौतियों से निपटने पर चर्चा हुई.
जयशंकर ने मीटिंग के बाद बताया कि उनके विदेश मंत्री बनने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है. हमने एक-दूसरे से करीब 45 मिनट चर्चा की और मोटे तौर पर यह चर्चा हमारे संबंधों की वर्तमान स्थिति के बारे में थी, जिसके बारे में आपमें से ज्यादातर लोगों ने सुना होगा कि वह (संबंध) असामान्य है. उन्होंने कहा, ‘' बैठक में मैंने जिन विशेषणों का उपयोग किया उनमें यह (असामान्य) भी था. संबंधों में कुछ वास्तविक समस्याएं हैं जिन पर ध्यान देने, जिन पर खुलकर और दिल से बात करने की जरूरत है.’’
बता दें कि गलवान घाटी में ही भारत और चीन की सेनाओं के बीच तनाव हुआ था. पैंगांग झील क्षेत्र में हिंसक संघर्ष के बाद 5 मई, 2020 को पूर्वी लद्दाख सीमा क्षेत्र में गतिरोध पैदा हुआ था. जून 2020 में गलवान घाटी में भीषण टकराव के बाद दोनों देशों के बीच संबंध में और तनाव आ गया था.