Teacher's Day: सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कुछ शानदार मीम्स जो आपको भी स्कूल के दिनों की याद दिला देगा
मीमर्स ने शिक्षक दिवस पर मीम बनाकर शिक्षकों के प्रति अपना प्यार और स्कूल के पलों को याद किया है. कोरोना काल के चलते शिक्षक ऑनलाइन क्लास ले रहें है, जिसमें वो हर कुछ समय बाद पूंछते है, कि क्या आप सभी को आवाज़ आ रहीं है.
कक्षा में शिक्षक से बाथरूम जाने की बात पर भी मीमर्स ने मीम बना.
शिक्षक के कक्षा में होमवर्क पूछे जाने पर अकसर बच्चे किस तरह का रिएक्शन देते है, इस पर भी बेहद ही शानदार मीम मीमर्स ने बनाया.
वहीं, इन दिनों कोकिला बेन का वायरल वीडियो का मीम शेयर करते लिखा, कि ठीक इसी तरह शिक्षक कक्षा में पूछा करते हैं, कौन था? कौन था?
एक और यूज़र ने गणित शिक्षक पर मीम शेयर किया है, जिसमें वो तरबूज़ को लेकर बात कर रहा है, जो शिक्षक अकसर हमें किसी सवाल को हल करने को दिया करते हैं.
स्कूल में शिक्षक किसी काम को ना करने के कहे जाने के बावजूद छात्र उसी काम को करते हैं, इस पर मीम शेयर किया.
एक यूज़र ने मीम शेयर किया, जिसमें वो गणित के टीचर पर टिप्पणी करते दिख रहें है, कि हफ्ते में एक ही खेल का मौका मिलता है वो भी हमसे छीन लिया करतें हैं.