MEMES: पीएम मोदी की वेबसाइट का ट्विटर हैक हुआ, लोग बोले- 'ये PUBG बैन करने की सजा'
गोलमाल फिल्म का एक सीन को पीएम मोदी समेत अमित शाह और योगी आदित्यनाथ को दिखा दिया
एक मीम में, अकाउंट हैक होने के बाद पीए मोदी को पीके फिल्म के एक डायलॉग का रियेक्शन बताया.
पबजी के बैन होने से परेशान यूज़र्स ने पीएम मोदी के हैक पर खुशी जाहिर की.
एक यूज़र ने मीम शेयर किया जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह, .योगी आदित्यनाथ बाइक पर बैठ ट्विट के ऑफिस हैकर के बारे में पता लगाने जा रहें हैं.
एक मीम शेयर हुआ, जिसमें पीएम मोदी अमित शाह से कहते हुए दिख रहें हैं, कि पता लगाना होगा वो कौन है जो इतना दिमाग लगा रहें हैं
एक मीम को शेयर करते हुए हैकर को शबाश कह दिया.
एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए कहा, कि अभी तो पार्टी शुरू हुई है
पबजी के शौकीन लोगों के लिए पबजी का बैन होना जाहिर तौर पर परेशानी का कारण बना होगा, अब इस तरह लोग अकाउंट हैक पर मजे लेते दिख रहें है.
पीएम मोदी के अकाउंट हैक को लेकर लगातार ट्विटर पर मीम शेयर कर इसको पबजी को बैन करने की सजा बता रहें हैं.
पीएम मोदी के अकाउंट हैक को लेकर मीमर्स ने चुटकी लेनी शुरू कर दिया है. मंगलवार को सरकार ने पबजी पर बैन लगाने की घोषणा की थी, जिसके बाद मीमर्स ने पबजी और पीएम मोदी के अकाउंट हैक को जोड़ते हुए कई मीम शेयर किये.