ऊटी में बिल्डिंग बनाए जाने के दौरान लैंडस्लाइड, 7 मजदूरों की दबने से मौत
एबीपी लाइव | 07 Feb 2024 04:09 PM (IST)
1
तमिलनाडु में बुधवार (7 फरवरी) को ऊटी के पास लवडेल में लैंडस्लाइड में दबकर सात महिला मजदूरों की मौत हो गई.
2
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ऊटी सरकारी अस्तपताल में भर्ती कराया गया है.
3
पुलिस के मुताबिक एक मजदूर मलबे में लापता है, जिसे बचाने का कार्य जारी है.
4
इस हादसे के बाद अब फायर डिपार्टमेंट मौके पर पहुंच चुका है. लवडेल के पास एक नया मकान बनाया जा रहा था. इस दौरान यह हादसा हुआ.
5
सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे के पास की मिट्टी अचानक धंस गई और मजूदरों पर गिर गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने यह सूचना पुलिस को दी.