Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर निर्माण में हुई लापरवाही! जानें, आश्चर्यजनक घटना पर क्या बोले मुख्य पुजारी
24 जून, 2024 को प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने दावा किया कि पहली ही बारिश में राम मंदिर की छत से पानी टपकने लगा है.
पुजारी के मुताबिक, यह आश्चर्यजनक घटना (पानी लीक होना) है. देश के नामी इंजीनियर राम मंदिर के निर्माण कार्य में लगे हुए हैं.
सत्येंद्र दास ने बताया कि इसी साल 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है. फिलहाल राम मंदिर के छत से पानी टपक रहा है.
राम मंदिर के पुजारी ने आगे कहा कि मानसून की पहली बारिश में तेज पानी का तेज रिसाव हो रहा है. निर्माण कार्य में लापरवाही हुई है.
आचार्य सत्येंद्र दास के अनुसार, भव्य राम मंदिर के गर्भ गृह में भी पहले हुई बारिश के दौरान पानी टपका था, जिसे ठीक किया गया था.
पुजारी बोले, गर्भ गृह के सामने दर्शन स्थल (जहां नए पुजारी बैठेते, जहां से वीआईपी दर्शन करते हैं) पर बारिश का पानी भर गया.
सत्येंद्र दास ने आगे यह भी बताया कि सुबह जब पूजन को गए तब तो पानी भरा मिला. मंदिर में पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है.