डोगरी से लेकर संस्कृत तक... 18वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन सांसदों ने अलग-अलग भाषाओं में ली शपथ
असम के डिब्रूगढ़ से सांसद और केंद्रीय बंदरगाह एवं जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने असमिया भाषा में शपथ ली.
इसके अलावा तेलांगना से आने वाले बीजेपी सांसद और मोदी सरकार में कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी तेलुगु में शपथ ली.
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने डोगरी भाषा में शपथ ली, जिन्हें पिछले 3 बार से मोदी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दे रखी है.
बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री और बीजेपी से सांसद श्रीपद येसो नाइक ने संस्कृत में शपथ ली. वे उत्तरी गोवा निर्वाचन क्षेत्र से छठी बार निर्वाचित हुए हैं.
पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाले बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार जिन्हें मोदी 3.0 में शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली हैं. इस दौरान सुकांत मजूमदार ने बंगाली भाषा में शपथ ली.
पुणे से पहली बार सांसद बने मुरलीधर मोहोल को नरेन्द्र मोदी सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया. उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ-साथ सहयोग सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी बतौर राज्यमंत्री सौंपी गई है. इस दौरान मुरलीधर मोहोल ने अपनी मातृभाषा मराठी में शपथ ली.
राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा लीक को लेकर हाल ही में हुई विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे नीट, नीट के नारों के बीच, शिक्षा मंत्री और संबलपुर के सांसद धर्मेंद्र प्रधान ने ओड़िया भाषा में शपथ ली.
इस दौरान एनडीए के पार्टनर और टीडीपी से लोकसभा सांसद और मोदी सरकार में उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने अपनी मातृभाषा तेलुगु में शपथ ली.
कर्नाटक से बीजेपी सांसद और मोदी सरकार में उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने कन्नड़ में शपथ ली.
18वीं लोकसभा के पहले सत्र में कर्नाटक से आने वाले सांसद और मोदी सरकार में पहली बार इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री बनें एच.डी. कुमारस्वामी ने अपनी भाषा कन्नड़ में शपथ ली.
केरल से निर्वाचित बीजेपी के पहले सांसद सुरेश गोपी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेते हुए कहा, कृष्ण, गुरुवायुरप्पा. गोपी ने भगवान का आह्वान करने के बाद अपनी मातृभाषा मलयालम में शपथ ली. गोपी त्रिशूर से चुने गए हैं और उन्हें पर्यटन और पेट्रोलियम राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.
प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक सांसद के तौर पर शपथ दिलाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता पक्ष की ओर से जय श्री राम के नारे के बीच हिंदी में शपथ ली.