शेर से मिलाई नजरें, चिंपैंजी को किया दुलार, शावकों को पिलाया दूध! वनतारा में दिखा PM मोदी का जुदा अंदाज; देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार (03 मार्च, 2025) गुजरात के जामनगर में रिलायंस फाउंडेशन के वंतारा वन्य जीव बचाव और पुनर्वास केंद्र का दौरा किया.
प्रधानमंत्री ने हाथियों के लिए दुनिया के सबसे बड़े अस्पताल का भी दौरा किया. विशेष जकूज़ी पूल देखा, जहां गठिया और पैरों की समस्याओं से ग्रसित हाथियों को हाइड्रोथेरेपी दी जाती है.
पीएम मोदी ने 'वनतारा' की अलग-अलग सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. इसका फोटो भी उन्होंने अपने एक्स पर भी शेयर किया है.
प्रधानमंत्री ने विभिन्न खूंखार जानवरों को भी करीब से देखा और उनकी सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने जिराफ और गैंडे के बच्चे को खाना भी खिलाया.
प्रधानमंत्री ने शेर, बाघ, जिराफ, हाथी और तोते समेत कई जानवरों के साथ वक्त बिताया. एक फोटो में दुर्लभ शेर के साथ बैठे दिखे.
वनतारा में पीएम मोदी ने दुर्लभ प्रजातियों के शावकों को दूध पिलाया. खास बात यह है कि जिस सफेद शेर के शावक को पीएम मोदी ने दूध पिलाया, उसकी मां को वनतारा में बचाव कर लाया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानवरों की देखरेख के लिए की गई व्यवस्था पर खुशी जताई और अनंत अंबानी की इसके लिए तारीफ की.
प्रधानमंत्री मोदी ने वनतारा के विशेष पशु चिकित्सा केंद्र का दौरा किया और यहां मौजूद आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया.