शेरों संग पीएम मोदी की केमिस्ट्री, एक देखकर दहाड़ा तो दूसरे ने जताया प्रधानमंत्री से प्यार, तस्वीरें
वनतारा में प्रधानमंत्री ने एशियाई शेरों के साथ खूब समय बिताया. इस दौरान पीएम और शेरों के बीच कुछ अलग ही केमिस्ट्री नजर आई.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े-बड़े शहरों में से एक शेर ने प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर दहाड़ दिया. इस दौरान पीएम मोदी उसके सामने हाथ हिलाते हुए नजर आए.
जिस शेर ने पीएम मोदी पर दहाड़ा वो अफ्रीकी मैजेस्टिक शेर है.
एक शेर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अलग ही रिश्ता दिखाई दिया. पीएम मोदी के साथ इस शेर ने खूब प्यार जताया.
प्यार जताते हुए शेर ने अपना एक हाथ पीएम मोदी की ओर ऊपर उठाया. पीएम मोदी ने भी उसके हाथों पर अपना हाथ रखा.
वनतारा में एक शेर तो ऐसा, जिसे देखकर लग रहा था कि वह पीएम मोदी के सिर पर हाथ फेर रहा हो.
इसके अलावा एक शेर पीएम को बेहद करीब से देखने लगा
वनतारा में बड़े शेरों के अलावा पीएम मोदी के पास दो शेरनियों भी आकर बैठीं नजर आई, जो बेहद मासूमियत से उन्हें देख रही थीं.