सिर पर हुडी और आंखों पर काला चश्मा... सोनमर्ग जेड मोड़ टनल के उद्घाटन पर दिखा पीएम मोदी का ‘हीरो वाला’ लुक
जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग का निरीक्षण किया. इस दौरान एलजी मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग के निर्माण कार्य से जुड़ी टीम से बातचीत की, जिसमें टीम ने सुरंग के निर्माण की प्रक्रिया और इससे संबंधित चुनौतियों के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी. टीम ने बताया कि इस परियोजना में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन इन सबके बावजूद सुरंग का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा किया गया.
यह सुरंग श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर स्थित है जो जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिहाज से बेहद अहम है. 6.5 किलोमीटर लंबी यह सुरंग श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच यात्रा को सुगम बनाएगी.
इसके खुलने से इस मार्ग पर सभी मौसमों में यातायात की सुविधा होगी और पहले की तरह सर्दियों में बंद होने वाली सड़क साल भर खुली रहेगी. उम्मीद है कि सुरंग के निर्माण से सोनमर्ग क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
सोनमर्ग, जो पहले सर्दियों में यातायात की बाधाओं का सामना करता था, अब पर्यटकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन सकता है. करीब 12 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है.
इसमें 6.4 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंच मार्ग शामिल हैं. समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह पुल लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क बढ़ाएगा.
यह लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करेगा. जेड मोड़ सुरंग में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है, जिससे ट्रैफिक को नियंत्रित करना आसान हो जाएगा. इसके साथ ही डेडिकेटेड एस्केप टनल के जरिए ट्रैफिक को सुगम बनाया जाएगा.
प्रधानमंत्री ने केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और उनके सपनों को साकार करने में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रूप से सौहार्द्र का प्रदर्शन करते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ गर्मजोशी से मिले.
प्रधानमंत्री ने कहा, “मौसम, बर्फ और खूबसूरत पहाड़ दिलों को खुश करने के लिए काफी हैं...जैसा कि अब्दुल्ला ने कहा, मेरा इस क्षेत्र से पुराना नाता है और मुझे याद है कि मैंने बीजेपी के एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में सोनमर्ग, गुलमर्ग, गांदेरबल और बारामूला में समय बिताया था.”