दिल्ली-UP में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई गलन, अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम, जानें
दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से ठंड और ज्यादा बढ़ गई है. वहीं, आने वाले 5 दिनों में मौसम में कोई भी बदलाव नहीं होगा.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के कारण मौसम में बदलाव हुआ है. 14 जनवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा.
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व उत्तराखंड में भी 12-16 जनवरी के बीच कोहरा छाया रह सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 15 से 17 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दिल्ली में आज बारिश हो सकती है. वहीं, सुबह के समय धुंध व मध्यम स्तर का कोहरा छाने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 17 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा
शीतलहर की वजह से जम्मू-कश्मीर में कंपकंपी बढ़ी है. घाटी के सभी जिलों में रात का पारा शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है.
पहलगाम और गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान गिरा है. मौसम विज्ञान ने बताया कि 12 जनवरी को कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.