भारत जोड़ो यात्रा का आज 19वां दिन, केरल के शोरनूर से निकले राहुल गांधी, लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह, देखें Pics
केरल के शोरनूर से फिर शुरू हुई यात्रा में राहुल गांधी के साथ सैकड़ों समर्थक शामिल हुए. समर्थकों में यात्रा को लेकर खास उत्साह देखने को मिला.
आज की यात्रा में राहुल गांधी के साथ ट्रिपल जंप में राष्ट्रमंडल रजत पदक विजेता अब्दुल्ला अबूबकर साथ दिखे.
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरों को शेयर किया. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा कि, महंगाई, बेरोजगारी, सांप्रदायिक सौहार्द. अलग-अलग महिलाएं, अलग-अलग मुद्दे, एक साझा लक्ष्य से जुड़े- बेहतर भारत का सपना. भारत जोड़ो यात्रा इस बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए भारत का क्षण है.
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल लोगों में खास उत्साह देखने को मिला. यात्रा में युवाओं के साथ बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल होते दिखाई दिए.
यात्रा के दौरान राहुल गांधी कुछ बच्चों के साथ फुटबॉल भी खेलते दिखे. राहुल गांधी ने फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई औ उनसे बातचीत की.
बीते दिन की यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस की कीमत में वृद्धि के खिलाफ गैस सिलेंडर के आकार के कटआउट और बैनर के साथ प्रदर्शन किया.
सुबह शुरू हुई इस यात्रा में मुरलीधरन, के सी वेणुगोपाल, रमेश चेन्नीथला और वी डी सतीशन सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल हुए.