मुंबई डॉकयार्ड में INS Ranvir में विस्फोट, 3 नौसैनिकों की मौत
मुंबई हॉर्बर में भारतीय नौसेना के युद्धपोत, आईएनएस रणवीर में हुए ब्लास्ट में तीन नौसैनिकों की मौत हो गई और 10 नौसैनिक घायल हो गए. नौसेना ने हालांकि धमाके की जांच के आदेश दे दिए हैं लेकिन शुरूआती जांच में इसे किसी मशीनरी के फेल हो जाने के कारण माना जा रहा है.
भारतीय नौसेना के मुताबिक, मंगलवार को आईएनएस रणवीर जब मुंबई हार्बर में था उसी वक्त एक इंटरनल कमपार्टमेंट में हुए बलास्ट में तीन नौसैनिक घायल हो गए. बाद में इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, घटना में 10 अन्य नौसैनिक घायल हुए थे, जिनका इलाज मुंबई स्थित नौसेना के अस्पताल में चल रहा है. सभी की स्थिति स्थिर बताई गई है.
नौसेना ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि घटना के तुरंत बाद युद्धपोत पर तैनात क्रू ने स्थिति को अपने काबू में कर लिया. युद्धपोत को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया कि ये धमाका किसी हथियार, मिसाइल या एम्युनिशेन के 'मैलफंक्शन' की वजह से नहीं हुआ है. साजिश के तहत भी ये धमाका नहीं हुआ है.
आईएनएस रणवीर एक मिसाइल-डेस्ट्रोयर युद्धपोत है और करीब 150 मीटर लंबा है. इस पर करीब 340 नौसैनिक और अधिकारी तैनात रहते हैं. रूस में बने ये जहाज 1986 में नौसेना में शामिल हुआ था और इस पर हेलीकॉप्टर भी तैनात हो सकता है. आईएनएस रणवीर सतह से सतह पर और सतह से आकाश में मार करने वाली मिसाइलों के साथ एंटी-एयरक्राफ्ट गन, एंटी मिसाइल गन, एंटी सबमरीन रॉकेट लॉन्चर और टोरपीडो तक से लैस है.
नौसेना के मुताबिक, आईएनएस रणवीर विशाखापट्टनम स्थित पूर्वी कमान में तैनात है और पिछले साल नबम्बर से 'क्रॉस-कोस्ट डेप्लोयमेंट' यानि पश्चिमी तट पर तैनात होने के लिए मुंबई पहुंचा था. जल्द ही रणवीर अपने बेस पोर्ट लौटने वाला था लेकिन उससे पहले ही आज उसमें ब्लास्ट हो गया.