Afghanistan से लौटे हिंदू-सिख समुदाय के लोगों ने PM Modi से की मुलाकात, सामने आईं तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में अपने आवास पर एक अफगान सिख-हिंदू प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है. ये अफगानिस्तान में जुल्मों का शिकार हुए सिख-हिंदू समुदाय के लोग हैं जिन्होंने पीएम मोदी से मिलकर अफगानी नागरिकों की मदद करने के लिए शुक्रिया अदा किया है.
तालिबान के कब्जे के बाद सिख-हिंदू समुदाय के लोगों को शरण देने के लिए इन्होंने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है.
प्रधानमंत्री से मिलने वाले लोगों में गुलजीत सिंह, डॉ. रघुनाथ कोचर, अफगान मूल के भारतीय व्यवसायी बंसारी लाल अरेन्दे शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, बीते साल इनका अफगानिस्तान में अपहरण कर लिया गया था. बता दें, इन लोगों में से ऐसे भी हैं जिन्हें हाल फिलहाल अफगानिस्तान से भारत लाया गया है.
इन लोगों ने पीएम मोदी के अलावा वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गनाइजेशन, मंदीप सिंह सोबती फाउंडेशन समेत कई भारतीय संगठनों को बधाई दी.
बता दें, अफगान सिख-हिंदुओं की मांग है कि नागरिकता और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया दिया जाए. इसके अलावा वीजा, आवासीय परमिट और निकास परमिट की भी इन्होंने गुजारिश की है.
इसके अलावा, अफगानिस्तान के गुरुद्वारों और मंदिरों का रखरखाव समेत सुरक्षा की अपील की है.