Akhilesh Yadav को इस निकनेम से बुलाती हैं Dimple Yadav, बताया कभी जेब में पैसे नहीं रखते थे सपा चीफ
अखिलेश यादव और डिंपल यादव पति पत्नी हैं. दोनों ने लव मैरिज की है. डिंपल से शादी के लिए पहले मुलायम सिंह यादव राजी नहीं थे. लेकिन बाद में वह भी मान गए थे. अखिलेश यादव के घर का नाम टीपू है. लेकिन डिंपल ने उनका कुछ और नाम रखा हुआ है.
अखिलेश यादव पर लिखी गई एक किताब में डिंपल यादव ने उनसे जुड़ी कई ऐसी बातें बताई हैं जो बहुत ही कम लोगों को पता होंगी. डिंपल ने कई राज खोले हैं.
डिंपल यादव ने बताया है कि जब वह शादी से पहले अखिलेश से मिलती थीं तब वह अपने साथ पैसे नहीं रखते थे. डिंपल ने बताया था कि अखिलेश यादव तब अपने साथ वॉलेट रखते ही नहीं थे.
डिंपल यादव ने ये भी बताया है कि वह अखिलेश को शादी से पहले से ही एडी कहकर बुलाती रही हैं. उन्होंने बताया है कि शादी के बाद भी वह घर में अखिलेश यादव को एडी ही कहती हैं.
बता दें कि डिंपल यादव और अखिलेश यादव ने 24 नवंबर 1999 को शादी रचाई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं.
तीनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. डिंपल परिवार की जिम्मेदारियां संभालने के साथ ही राजनीति भी करती हैं.