Viral Photo: महात्मा गांधी से लेकर अल्बर्ट आइंस्टीन तक अगर सेल्फी लेते तो तस्वीरों में दिखते ऐसे
ABP Live | 12 Apr 2023 02:26 PM (IST)
1
यह तस्वीरें AI सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके बनाई गई हैं.
2
तस्वीरों में दिखाया गया है कि अगर महात्मा गांधी, अल्बर्ट आइंस्टीन सेल्फी लेते तो कैसे दिखाई देते.
3
पोस्ट में एल्विस प्रेस्ली, जोसेफ स्टालिन समेत कई लोग शामिल हैं.
4
इंस्टाग्राम पर Jyo Joh Mulloor नाम के यूजर ने यह तस्वीरें शेयर की हैं.
5
पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन लिखा कि अपनी पुरानी हार्ड ड्राइव के फिर से मिलने पर मुझे अतीत के दोस्तों से भेजी गई सेल्फी का खजाना मिला है.
6
पोस्ट को कई लोग पसंद कर रहे हैं और खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं.
7
इस पर एक यूजर ने लिखा कि 'लव फ्रॉम इंडिया', “अविश्वसनीय काम.