Monsoon 2023: क्या इस साल पड़ेगा सूखा? मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर जारी किया पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस साल मॉनसून के सामान्य और सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया है.
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल मॉनसून सामान्य रहने की 67 प्रतिशत संभावना है.
मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस के सेक्रेटरी एम रविचंद्रन ने कहा कि भारत में जून से सितंबर तक के मौसम के दौरान सामान्य बारिश देखने को मिलेगी.
मॉनसून के बारे में IMD ने अलग-अलग मॉडल्स के आधार पर भविष्यवाणी की है.
IMD के अनुसार, पेनिन्सुलर भारत के इलाकों के साथ-साथ नॉर्थ-वेस्ट इंडिया के कुछ हिस्सों में सामान्य बारिश होने का अनुमान है.
वहीं वेस्ट-मिडिल इंडिया, नॉर्थ-वेस्ट इंडिया के कुछ इलाकों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है.
इसके अलावा महीने की शुरुआत में, मौसम विभाग ने कहा था कि देश के कई हिस्सों में अप्रैल से जून तक सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान का अनुभव होने की उम्मीद है.