Jaya Bachchan Net Worth: कितनी अमीर हैं राज्यसभा सांसद जया बच्चन? चुनावी हलफनामे में हुआ खुलासा, संपत्ति जानकर रह जाएंगे हैरान
जया बच्चन ने मंगलवार (13 फरवरी) को नामांकन शपथ पत्र दाखिल किया, जिसमें जया के साथ-साथ उनके पति और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की संपत्ति का खुलासा भी हो गया. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, जया बच्चन की कुल संपत्ति 1 करोड़ 63 लाख 56 हजार 190 रुपये है.
इसके अलावा अगर अमिताभ बच्चन की संपत्ति की बात की जाए तो ये 2 अरब 73 करोड़ 74 लाख 96 हजार 590 है. इस तरह दोनों के पास कुल मिलाकर 1,578 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जया के बैंक बैलेंस की बात करें तो इनके पास 10 करोड़ 11 लाख 33 हजार 172 है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन के बैंक में 1 अरब 20 करोड़ 45 लाख 62 हजार 83 रुपये हैं.
जया बच्चन ने अपने चुनावी हलफनामें में ये भी बताया था कि उनके पास नौ लाख का पेन है और 51 लाख की घड़ियां हैं. अमिताभ के पास 3.4 करोड़ की घड़ियां हैं. जया ने 2018 के अपने एफिडेविट में ये जानकारी दी थी कि उनके पास 8 लाख की टाटा क्वालिस है.
इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पास तीन करोड़ की रॉल्स रॉयस, दो करोड़ की मर्सिडिज बेंज सहित कुल 11 गाड़ियां हैं. सपा नेता जया बच्चन ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1 करोड़ 63 लाख की कमाई की जबकि 2018-19 में उनकी कमाई 25 लाख 54 हजार रुपये थे. इसके अलावा उनके पास 57 हजार 507 रुपये नगद हैं.