Weather Alert: बर्फबारी, बारिश और तूफान या फिर ठंड से मिलेगी राहत, जानें मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी भारत के कई स्थानों में बुधवार ((14 फरवरी, 2024) ओलावृष्टि के साथ तूफान आने की संभावना है.
आईएमडी ने बताया कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में शनिवार (17 फरवरी) से सोमवार (19 फरवरी) के दौरान बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि तूफान बुधवार (14 फरवरी, 2024) को बिहार और झारखंड में आ सकता है. हालांकि ठंड से राहत मिलेगी या नहीं को लेकर आईएमडी ने कुछ नहीं कहा है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मौसम कार्यालय ने 17 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि 12 फरवरी की शाम से एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान पर सक्रिय होगा. जिसके असर से 14 फरवरी को कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाये रहने की संभावना है.