कहीं बर्फबारी तो कहीं होगी तेज बारिश, लौटेगी ठंड या आएगी गर्मी? जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
देश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के बाद ठंड में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार देश के कई हिस्सों में फिर से बारिश के लौटने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 5 और 6 फरवरी को सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
ओडिशा, असम और मेघालय में 4 और 5 फरवरी को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 4 फरवरी को कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है.
पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग स्थानों पर 5 फरवरी को भारी बारिश/बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में 4 फरवरी को भारी बारिश की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में शनिवार (3 फरवरी) रात हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली में 4 फरवरी को तेज हवा के साथ तूफान की भविष्यवाणी की है. इसके बाद दिल्ली में 8 फरवरी तक आसमान साफ रहने के साथ मध्यम कोहरा रहने की संभावना है.