Weather Update: बढ़ा तूफान 'रेमल' का खौफ! बंद हुआ कोलकाता एयरपोर्ट, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव अब चक्रवाती तूफान में तब्दील होने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, ये गहरा दबाव शनिवार शाम तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और 26 मई की रात को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के समुद्र तटों पर दस्तक दे सकता है.
चक्रवाती तूफान 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दे सकता है. यह 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकता है. तूफान के दस्तक देने के समय समुद्र में 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है, जिससे तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाके डूब सकते हैं.
आईएमडी ने 26 और 27 मई के लिए कोलकाता, हावड़ा, नादिया और पूर्व मेदिनीपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें 80 से 90 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने और 100 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने के साथ-साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. फिलहाल, कई जगहों पर उड़ाने रद्द कर दी गई हैं.
बांग्लादेश ने पर्याप्त सूखे भोजन की आपूर्ति और पानी के लगभग 4,000 आश्रयों को तैयार किया है. रविवार शाम को सतखिरा और कॉक्स बाजार के तटीय जिलों में संभावित भारी बारिश के साथ आने वाले गंभीर चक्रवाती तूफान 'रेमल' के पूर्वानुमान की तैयारी में लगा हुआ है.
मछुआरों को सोमवार सुबह तक बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है. जिन इलाकों में तूफान का ज्यादा असर दिख सकता है वहां एहतियात तौर पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. फिलहाल, सेना और नेवी को अलर्ट पर रखा गया है.
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों (दक्षिण और उत्तर 24 परगना) के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यहां मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.