Weather News: UP, दिल्ली-NCR, राजस्थान समेत इन राज्यों में गर्मी दिखाएगी रौद्र रूप, दक्षिण भारत में बारिश बनेगी मुसीबत, पढ़ें IMD का अपडेट
दरअसल, सूरज के रोहिणी नक्षत्र में पहुंचने को नौतपा कहा जाता है. इस दौरान पारा और बढ़ जाता है. मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा कई और शहरों के लिए लू का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आज (25 मई 2024) के लिए दिल्ली में 'येलो' अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का अनुमान है कि आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है.
इसके अलावा आईएमडी ने शनिवार के लिए दिल्ली में दिन के दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाओं के चलने की भी संभावना जताई है.
बात अगर यूपी के मौसम की करें तो यहां भी गर्मी से अभी राहत के आसार नहीं हैं. 26 मई से हीटवेव और तापमान दोनों में ही बढ़ोतरी का अनुमान है. आज तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. आईएमडी की मानें तो यूपी के कई जिलों में आज हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.
आईएमडी ने मध्य प्रदेश के लिए भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो यहां भी फिलाहल कुछ दिन गर्मी और लू से राहत के आसार नहीं हैं. विभाग ने अगले कुछ दिन तक ग्वालियर, मुरैना, श्योपुरकलां, भिंड, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, रतलाम और धार में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान की बात करें तो मौसम विभाग ने यहां अगले तीन दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी के आसार हैं. लोगों को जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है.
उत्तर भारत में जहां लोग लू और गर्मी से परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ दक्षिण भारत में जमकर बारिश हो रही है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा के समुद्री इलाकों में चक्रवात की चेतावनी जारी की गई है.
IMD ने 26 मई की आधी रात तक चक्रवात के पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराने की संभावना जताई है. 26-27 मई को पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज (25 मई 2024) भारी बारिश हो सकती है. स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों में दक्षिण-पूर्व अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं.