IMD Update: ज्यादा दिन की राहत नहीं, इस दिन से बढ़ने लगेगी गर्मी, पढ़ें मौसम विभाग ने क्या कहा
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में 16 मार्च के दिन की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ हुई. बारिश के बाद कई राज्यों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ी क्षेत्र में (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने के कारण मौसम उत्तर भारत में हल्की बारिश होने का अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर में आज (17 मार्च) को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
हालांकि मौसम में 21 मार्च से फिर से बढ़ोतरी होने के आसार है. विभाग के अनुसार मंगलवार 21 मार्च को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
मुंबई में 16 मार्च को करीब 15 दिनों बाद लोगों को हल्की बारिश होने के कारण गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऐसी ही बारिश होने का अनुमान जताया है.
16 मार्च को मसूरी, धनोल्टी, बुरांशखंडा, उत्तराखंड, देहरादून में बारिश हुई, जिसकी वजह से मसूरी में हल्की ठंड फिर से लौट आई है.
पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा में भी हल्की बारिश हुई, जिसके चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.