LA PEROUSE Exercise: भारत-अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान....हिंद प्रशांत महासागर में उतरीं सैन्य ताकतें, चीन के होश उड़ाने के लिए काफी
ABP Live | 16 Mar 2023 01:56 PM (IST)
1
मल्टीलैटरल कोऑपरेशन एक्सरसाइज 13 और 14 मार्च को हुई थी. ला पेरोस का तीसरा एडिशन इंडो-पैसिफिक में आयोजित किया गया.
2
भारतीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह मल्टीलेटरल कोऑपरेशन एक्सरसाइज ला पेरोस फ्रांसीसी नौसेना आयोजित करती है.
3
फ्रांस नौसेना से शुरू किया गया मल्टीलेटरल कोऑपरेशन एक्सरसाइज का फर्स्ट एडिसन 2019 में आयोजित किया गया था.
4
इससे पहले एडिशन में ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका की नौसेना शामिल हुई थी.
5
ला पेरोस का दूसरा एडिशन 2021 में आयोजित किया गया था, जिसमें भारतीय नौसेना पहली बार शामिल हुई थी.
6
जानकारी के मुताबिक ला पेरोस अभ्यास एक मल्टीलेटरल कोऑपरेशन एक्सरसाइज है, जिसका उद्देश्य भाग लेने वाले देशों के बीच आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देना है.