Weather Today: कहीं आफत, कहीं राहत! देश भर में बारिश का अलग-अलग मिजाज, तस्वीरों में देखें मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ में भी बारिश का दौर शुरू हो गया है. राज्य के सूरजपुर, बिश्रामपुर, ओड़गी, भैयाथान, रामानुजनगर सहित कई जिलों में बारिश हुई. जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
यूपी, बिहार में भी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 25 और 26 जून के लिए झमाझम बारिश की चेतावनी दी है. जिसके वजह से प्रदेश के कुछ जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड में बारिश से तबाही मची हुई है. विभाग ने 27 जून तक तेज बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा, असम, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में भी हल्की हल्की बारिश हुई.
मध्यप्रदेश में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आईएमडी भोपाल के निदेशक ने कहा कि 29 जून तक मॉनसून के पूरे राज्य में फैलने की संभावना है.