IN Pics: इस हफ्ते का भारत तस्वीरों में देखिए
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार (19 जून) को वियतनाम के रक्षा मंत्री जनरल फान वान जियांग से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की.
कांग्रेस की पूर्व नेता और आईआरएस ऑफिसर रहीं प्रीता हरित ने दिल्ली में सोमवार (18 जून) को बीजेपी का दामन थाम लिया.
तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार (20 जून) को दो प्राइवेट बसों की आपस में टक्कर के बाद दो लोगों की मौत हो गई और 70 घायल हो गए.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार (20 जून) को चेन्नई पहुंचे और उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए सभी गठबंधन साथियों का ख्याल रखता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार (21 जून) को वाशिंगटन पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.
पीएम मोदी ने बुधवार (21 जून) को वाशिंगटन पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का नेतृत्व किया.
पीएम मोदी ने बुधवार (21 जून) को अमेरिकी राष्ट्रपति को चंदन की लकड़ी से बना एक बॉक्स 'दृष्टसहस्त्रचन्द्रो' गिफ्ट में दिया, जिसे जयपुर के कारीगरों ने बनाया है.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार (22 जून) को गोरखपुर में डेढ़ हजार गरीब बेटियों का विवाह संपन्न किया गया.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने में लगे विपक्षी दलों ने शुक्रवार (23 जून) को बिहार के पटना में बैठक की.
जम्मू यूनिवर्सिटी में गुरुवार (22 जून) को दीक्षांत समारोह मनाया गया, जिसके मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ थे.