बंगाल से लेकर यूपी-बिहार तक पसीना-पसीना करने वाली गर्मी! पंजाब-राजस्थान में बारिश, मौसम का अपडेट जानें
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, कोंकण और गोवा में रविवार (28 अप्रैल, 2024) तक हीटवेव चलने सकती है. ऐसी स्थिति आज से ही शुरू हो जाएगी.
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में मुख्य रूप से 26 से 28 अप्रैल के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश का एक ताजा दौर आने की संभावना है.
आईएमडी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में गुरुवार (25 अप्रैल, 2024) को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यहां पर 27 और 28 अप्रैल को भारी वर्षा हो सकती है.
मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाण और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि इससे हीटवेव से कोई राहत नहीं मिलेगी.
आईएमडी ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में 27 और 28 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं के साथ वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 27 अप्रैल को भारी वर्षा होने की संभावना है.