Heatwave के साथ गिरेंगे ओले, बारिश भी होगी, दिल्ली-पंजाब हरियाणा समेत देशभर का मौसम अपडेट जानें
मौसम विभाग ने झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 24 से 27 अप्रैल के दौरान हीटवेव चलने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में 23 और 24 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों भारी बारिश हो सकती है. वहीं नगालैंड, असम और मणिपुर में आंधी तूफान चलने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में 26 और 27 अप्रैल को अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है.
मौसम कार्यालय ने कहा कि दिल्ली में बुधवार के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दिन में तेज हवाएं चलेंगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
भारतीय रिजर्व बैंक के अप्रैल के बुलेटिन में कहा गया है कि प्रतिकूल मौसम के कारण महंगाई बढ़ने का खतरा हो सकता है.