In Pics: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग-पटनीटॉप समेत कई जगह हुई भारी बर्फबारी, पर्यटकों में खुशी
पश्चिमी विभोक्ष के चलते रविवार से ही जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. वहीं, जम्मू के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पटनीटॉप में भी इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई. बर्फ की सफेद चादर से लिपटे पटनीटॉप की सुंदरता को देखने के लिए कई पर्यटक पटनीटॉप का रुख कर रहे हैं. देखें तस्वीरें.
जहां पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को आशा है कि नवंबर महीने में ही हुई बर्फबारी के बाद अब इस साल सर्दी के मौसम में पड़ोसी राज्यों से पर्यटक पटनीटॉप का रुख करेंगे जिससे यहां होटल व्यवसाय और पर्यटन से जुड़े दूसरे लोगों को कमाई का कुछ साधन उपलब्ध होंगे.
इस बर्फबारी से न केवल पर्यटकों के बल्कि यहां पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के भी चेहरे खिल गए हैं.
वहीं, दिल्ली समेत कई पड़ोसी राज्यों से पर्यटक पटनीटॉप में हुई इस बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं.
पत्नीटॉप के साथ ही इसके आसपास के इलाकों नत्था टॉप और रामबन के कई इलाकों में भी मौसम की पहली बर्फबारी हुई है.
इस साल मार्च में शुरू हुए करोना संक्रमण के बाद विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन पटनीटॉप वीरान हो गया था. लेकिन, अब मौसम की इस पहली बर्फबारी के साथ ही पर्यटकों ने पटनीटॉप का रुख कर लिया है.
पर्यटकों का दावा है कि मौसम की पहली बर्फबारी देखने का अनुभव ही अलग है.
पर्यटक दावा कर रहे हैं कि जम्मू पहुंच कर न केवल वह इस समय माता वैष्णो देवी के दर्शन कर रहे हैं बल्कि पटनीटॉप उनके लिए एक वरदान साबित हुई है.
) हिमाचल प्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थलों कुफरी और मनाली में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई.
पिछले 24 घंटों में शिमला जिले के कुफरी में सात सेंटीमीटर बर्फबारी हुई जबकि कुल्लू जिले के मनाली में दो सेमी बर्फबारी हुई.