Diwali Rangoli Design 2020: घर की सजावट में शामिल करें रंगोली, ये रहीं खूबसूरत डिजाइन
खूबसूरत रंगोली लोगों का ध्यान आक्रशित करती हैं. देखें कुछ खास रंगोली डिजाइज जो आपके भी घरों में रोनक ले आयेगी.
गोल आकार में, चोकोर आकार में रंगोली बनायी जा सकती है. मोर डिजाइन भी रंगोली के रूप में बेहद अच्छा लगता है. ट्रॉय करें.
रंगोली में जितने ज्यादा रंग शामिल होगें वो उतनी ही दिखने में अच्छी लगेगी. पीला, हरा, नीला, लाल रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
आप कुछ इस तरह रंगोली पर हैप्पी दिवाली भी लिख सकते है. यह भी शानदार डिजाइन है.
दिवाली का मौका हो और घरों में रंगोली ना हो ऐसा कम ही देखने को मिलता है. दीवाली का त्यौहार सजावट, रोशनी समेत रंगोली के साथ पूरा होता है.
घर तरह-तरह के कलर की रोशनी से जगमगाते है तो वहीं घरों में रंगोली अपना अलग किरदार निभाती है.
वैसे तो आसान नहीं है रंगोली बनाना पर अगर थोड़ा सा ध्यान दें तो मुश्किल से मुश्किल रंगोली बनायी जा सकती है.
रंगोली के चारो ओर जलते दीये रंगोली में ओर चमक डाल देते है. आप ऐसा भी कुछ कर सकते है.
रंगों के साथ फूल भी रंगोली में खास चमक छोड़ते है. रंग, फूल, दीयों के साथ रंगोली बनाकर देखें आप भी.