UNSC Meeting: विदेश मंत्री जयशंकर ने UN महासचिव गुतारेस और सुरक्षा परिषद के सदस्यों को दिया ‘बाजरा लंच’, देखें तस्वीरें
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर की मुलाकात गर्मजोशी से भरी रही. भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान साथ काम करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया.
विदेश मंत्री ने कहा, राजनीतिक मामलों के अमेरिकी अवर विदेश मंत्री विक्टोरिया नूलैंड से मिलकर खुशी हुई. इस दौरान UNSC सहित बहुपक्षीय मंचों पर दोनों देशों के बीच मजबूत सहयोग का उल्लेख किया.
जयशंकर ने राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के विदेशी मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद से भी मुलाकात की और यूएनएससी की आतंकवाद रोधी बैठक में हिस्सा लेने के लिए उनका आभार जताया. उन्होंने कहा, “अहमद से वैश्विक घटनाक्रमों और हमारे बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा की.”
विदेश मंत्री एस जयशंकर, आयरलैंड के विदेश मंत्री साइमन कोवनी से भी मिले. इस दौरान उन्होंने ‘लेबनान में आयरलैंड के एक शांतिरक्षक की मौत और तीन अन्य के घायल होने की दुखद घटना पर भारत की तरफ से संवेदना व्यक्त की.
विदेश मंत्री बोले, आज न्यूयॉर्क में 'बाजरा लंच' के लिए यूएनएसजी का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है.
उन्होंने ये भी कहा, न्यूयॉर्क में ‘बाजरा लंच’ के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और यूएनएससी सदस्यों की मेजबानी करके खुशी हुई.
विदेश मंत्री ने बताया, न्यूयॉर्क में यूएनएससी ब्रीफिंग ऑन ग्लोबल काउंटर-टेररिज्म एप्रोच चैलेंजेज एंड वे फॉरवर्ड को संबोधित किया.