Eid-Ul-Adha: देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा ईद उल अज़हा का त्योहार, दिल्ली से कश्मीर तक की खूबसूरत तस्वीरें
आज पूरे देश में बकरीद (Bakrid) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. ईद उल अजहा या बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है.
ईद-उल अजहा के मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद पर नमाज अदा की गई, यहां भारी संख्या में नमाजी पहुंचे.
ईद उल अजहा या बकरीद के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है और चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
बकरीद के खास मौके पर जम्मू-कश्मीर के ईदगाह और श्रीनगर की पलपोरा मस्जिद में भी बड़ी संख्या में नमाजी ने पहुंच कर नमाज अदा की है.
दिल्ली के जहांगीरपुरी मस्जिद में भी नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में नमाजी पहुंचे.
ईद-उल अजहा के मौके पर दिल्ली के सीलमपुर में उमर मस्जिद में नमाज अदा की गई.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ईद उल-अज़हा के मौके पर लोगों ने बेनीगंज जामा मस्जिद में नमाज अदा की है.
असम की राजधानी गुवाहाटी में भी सिजुबरी ईदगाह में ईद-उल अजहा के मौके पर नमाजियों की बड़ी संख्या देखी गई.
ईद-उल अजहा के मौके पर गुजरात के अहमदाबाद की जामा मस्जिद में भारी तादाद में नमाजियों ने नमाज अदा की है.
इस त्योहार को ईद-उल-अजहा या कुर्बानी का त्योहार भी कहा जाता है. रमजान (Ramadan) के पवित्र महीने के ठीक 70 दिन बाद बकरीद मनाई जाती है.
बकरीद के त्योहार को बकरीद, ईद कुर्बान, ईद-उल अजहा या कुर्बान बयारामी भी कहा जाता है. इस दिन नमाज पढ़ने के बाद कुर्बानी दी जाती है.