Ram Mandir Photo: प्राण प्रतिष्ठा से पहले जगमगाती रोशनी में नहाया राम मंदिर, नहीं देखी होगी ऐसी तस्वीरें
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी अंतिम दौर में है. इस दौरान शुक्रवार (19 जनवरी) की शाम को राम मंदिर को रोशन कर दिया गया.
इस दौरान मंदिर के चारों ओर गजब की लाइटिंग की गई. यह दृश्य किसी अजूबे से कम प्रतीत नहीं होता. कार्यक्रम के भव्य आयोजन से पहले आज मंदिर के साथ-साथ आसपास की जगहों की सुंदरता भी देखते बन रही है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने जानकारी दी कि अयोध्या में जन्म भूमि स्थित राम मंदिर में 18 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे के बाद राममूर्ति का प्रवेश किया गया था.
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समय रामलला विराजमान गर्भगृह में होंगे. शुक्रवार (19 जनवरी) को अयोध्या में दुनिया के सबसे बड़े दीये (300 फुट) भी जलाए गए.
रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यातायात समेत सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
रोशनियों में नहाया राम मंदिर का नजारा इतना मनमोहक था कि लोग मंदिर के साथ सेल्फी लेते नजर आए.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने एक्स पर फोटो शेयर कर लिखा कि शुक्रवार को श्री रामजन्मभूमि स्थित श्री राम प्रतिष्ठा कार्य के अन्तर्गत अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुण्डों में स्थापना हुई.
इस दौरान भव्यता से हवन का कार्य हुआ. उन्होंने कहा, इस दौरान वेदपारायण, रामायणपारायण सुश्राव्य हुआ. मण्डप में राजा श्री रामभद्र की रचना अत्यंत आकर्षक थी.
उसमें सपरिवार रामजी की स्थापना और पूजा हुई. सायं पूजन और दिव्य आरती हुई.
शनिवार (20 जनवरी) को नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य, प्रातः शर्कराधिवास, फलाधिवास, प्रासाद का 81 कलशों में स्थित विविध औषधियुक्त जल से स्नपन, प्रासाद का अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास, सायंकालिकपूजन और आरती होगी.
मंदिर की सजावट का कार्य जोरों शोरों से चल रहा है. लोग फूलों से मंदिरों की दीवारें सजा रहे हैं.