रामलला की मनमोहक मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज ने बनाई हैं कई मंत्रमुग्ध करने वाली मूर्तियां, यहां देखें तस्वीरें
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई उसे अरुण योगिराज ने तराशा है. इसके बाद मूर्तिकार अरुण योगीराज की हर कोई तारीफ करने लगा.
प्राण प्रतिष्ठा के बाद उन्होंने कहा था, कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं सपनों की दुनिया में हूं. मेरे पूर्वजों, परिवार के सदस्यों और भगवान रामलला का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है.
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर कई मूर्तियों की फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, यह भगवान वेंकाक्षेश्वर की अखंड पत्थर की मूर्ति है. उन्होंने इस मूर्ति को साल 2018 में बनाया था.
अखंड पत्थर का इस्तेमाल कर उन्होंने साल 2017 में अन्नपूर्णेश्वरी देवी की मूर्ति बनाई. उन्होंने एक्स पर श्री होरानाडु अन्नपूर्णेश्वरी मंदिर का संदर्भ देते हुए लिखा कि यह मंदिर कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले के भद्रा नदी के तट पर स्थित है, जो पश्चिमी घाट पर एक पर्वत श्रृंखला है.
अरुण योगीराज ने केदरानाथ में आदि शंकराचार्य की पत्थर की मूर्ति बनाई. उन्होंने अपने पोस्ट में आदि शंकराचार्य से सभी के लिए आशीर्वाद मांगा.
इस मूर्ति को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि इसे साल 2006 में गढ़ा गया था. इस मूर्ति की चमक को देखकर यूजर्स ने इस मूर्तिकार की जनकर तारीफ की है.
इस मूर्ति को पोस्ट करते हुए अरुण योगीराज ने कहा, कन्नड़ फिल्म उद्योग के सदाबहार नायक विष्णुवर्धन सर की अखंड पत्थर की मूर्ति बनाने का अवसर मिला.