IN Pics: तस्वीरों में देखिए इस हफ्ते का भारत
अयोध्या में सोमवार (22 जनवरी 2024) को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस के चीफ मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे.
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार (22 जनवरी 2024) को कुल 19 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. इनमें 9 साल के पर्वतारोही से लेकर, गूगल ब्वॉय, स्पेशली एबल्ड पेंटर और एआई साइंटिस्ट तक तमाम बच्चे शामिल थे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' मंगलवार (23 जनवरी 2024) को असम में थी, जहां कांग्रेस नेता ने लोगों को संबोधित किया.
शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की मंगलवार (23 जनवरी 2024) को 98वीं जयंती मनाई गई. इस जयंती के सम्मान में मुंबई में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (24 जनवरी 2024) को नई दिल्ली में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों, जनजातीय अतिथियों और झांकी कलाकारों के साथ बातचीत की.
मदुरै में आयोजित जल्लीकट्टू समारोह में सीएम एमके स्टालिन ने बुधवार (24 जनवरी 2024) को पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की प्रतिमा का उद्घाटन किया.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार और सुप्रिया सुले बुधवार (24 जनवरी 2024) को मुंबई में एनसीपी कार्यालय पहुंचे.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस 26 जनवरी तक अपने भारत दौरे पर थे. इस दौरान गुरुवार (25 जनवरी 2024) को फ्रांसिस राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
देश के 75वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2024) पर दुनिया के कई मुल्कों ने भारत को शुभकामनाएं और बधाई दी.
उत्तराखंड में शुक्रवार (26 जनवरी) को 75वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए.