अमित शाह का गुजरात दौरा, नवरात्रि के पहले दिन मेलडी माता जी मंदिर में की पूजा, देखें तस्वीरें
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज गुजरात दौरे पर हैं. गुजरात में वे सबसे पहले अपने संसदीय क्षेत्र के विरोचननगर स्थित पौराणिक मंदिर मेलडी माता जी में दर्शन-पूजन करने पहुंचे.
अमित शाह आज छह कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इनमें विभिन्न कार्यक्रमों का लोकार्पण और शिलान्यास के अलावा किसान सम्मेलन शामिल है. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं का प्रदेश का दौर बढ़ गया है.
गुजरात दौरे पर अमित शाह भाडज सर्कल में एसपी रिंग रोड पर साइंस सिटी के पास अहमदाबाद अर्बन डवेलपमेंट अथॉरिटी की ओर से बनाए गए ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे विरोचननगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अहमदाबाद अर्बन डवेलपमेंट अथॉरिटी की ओर से बनाए गए मिलन केंद्र-समाज वाडी का उद्घाटन करेंगे.
अमित शाह साणंद में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से बनाए जाने वाले अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. यह अस्पताल 350 बिस्तरों वाला होगा. इसके बाद अमित शाह अहमदाबाद के बावला में नलकांठा क्षेत्र के गांवों के किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
शाम सवा तीन बजे अमित शाह अहमदाबाद नगर निगम के साउथ वेस्ट जोन के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन, गरीबों के लिए बनाए जा रहे 2140 आवास और शकरी तालाब के जीर्णोद्धार के काम का शिलान्यास करेंगे.
इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं. गुजरात, गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) का गृह राज्य है. ऐसे में उनके लिए यहां होने वाला चुनाव हमेशा से अहम रहता है. यही वजह है कि गुजरात में अमित शाह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और जनता को संबोधित भी करेंगे.