एलियंस, पिरामिड, तूफान और लंबे-लंबे लोग; मंगल ग्रह पर जो देखा उसके बाद चौंक गया था CIA का ये पूर्व एजेंट
कई सालों से हम यह खबरें सुनते आ रहे हैं की मंगल ग्रह पर जीवन होने के सबूत मिले हैं. इसका कोई सबूत नहीं दे पाया, लेकिन अमेरिका के एक पूर्व खुफिया एजेंट ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि ऐसे सबूत मिल चुके हैं.
अमेरिका के एक पूर्व खुफिया एजेंट ने दावा किया है की मंगल ग्रह पर कभी जीवन हुआ करता था. उन्होंने बताया कि वहां एलियंस रहा करते थे और वह किस तरह दिखते थे.
अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने 1980 में मैकमोनिगल नाम के एक एजेंट ने कुछ लोगों के साथ एक खास तरह के प्रयोग किया, जिसमें यह जानकारी निकल के सामने आई की मंगल ग्रह पर एलियंस रहते थे.
मैकमोनिगल और उनके साथियों ने ऐसे प्रयोग किए, जिसमें दूसरों का दिमाग पढ़कर उनसे घटनाओं और जगह और समय की जानकारी हासिल कर सकते थे. CIA के रिमोट व्यूअर नंबर 1 के रूप में मैकमोनिगल ने अमेरिका अल्केमी पॉडकास्ट पर मंगल ग्रह पर जीवन के बारे में विस्तार से बताया.
CIA में मैकमोनिगल एक साइकिक भी थे. उस दौरान उन्हें जगह के बारे में बताया गया था और ये भी पूछा गया था कि उन्हें वहां पर क्या दिखाई दे रहा है. उन्होंने जो देखा उससे वह खुद चौंक गए थे. 2017 में उनके एक डॉक्यूमेंट को सीआईए ने रिजेक्ट भी कर दिया था.
खुफिया एजेंट को एक जानकारी हासिल करने के लिए कहा गया था और पूछा गया था उनको वहां क्या दिख रहा है? उन्होंने बताया कि उन्हें पिरामिड जैसी कुछ चीज नजर आई है. पतले और लंबे-लंबे लोग भी दिखाई दिए, जिन्होंने अजीबोगरीब कपड़े पहने थे.
मैकमोनिगल ने कहा कि वहां एक तूफान भी आया था और वह लंबे लोग उस पिरामिड में छिप रहे थे. पिरामिड के अंदर कई सारा सामान भी रखा हुआ था. मैकमोनिगल को यह जगह पृथ्वी का ही कोई इलाका लग रहा था, लेकिन जब नासा में जाकर उस जगह के बारे में पता लगाया गया तो पता चला कि वह मंगल ग्रह की थी.
हैरान करने वाली बात यह थी की जो भी उन्होंने देखा वह एक लाख ईसा पूर्व का समय था. उन्होंने यह भी बताया कि नासा इसे छिपा नहीं रहा बल्कि इस बारे में चर्चा से पीछे हट रहा है.