हाथ में संविधान, चेहरे पर मुस्कान, संसद के पहले दिन ही अखिलेश यादव बने चर्चा का विषय, देखें खास तस्वीरें
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव चर्चा का विश्वास बने हुए हैं. उन्हें विपक्ष के साथ पहली सीट में बैठने का मौका मिला.
अखिलेश यादव ने अपने अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद को भी आगे की सीट पर बिठाया.
संसद में प्रवेश करते समय डिंपल यादव, चाचा रामगोपाल यादव और अन्य सभी सांसद अखिलेश यादव के साथ थे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान भी अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को आगे रखा.
समाजवादी पार्टी के भी सभी 37 सांसद संविधान की प्रति लेकर संसद पहुंचे थे. जिस पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम संविधान लेकर चल रहे हैं ताकि यह संदेश दिया जा सके कि संविधान को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता.
कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल के साथ अखिलेश की मुलाकात ने सभी का ध्यान खींचा है. इस दौरान केसी वेणुगोपाल गाल पर चूमते नजर आए.
सदन में सांसद राजा राम सिंह अचानक सदन में सीढ़ियों से लड़खड़ा कर गिर पड़े.इस दौरान अखिलेश यादव ने तुरंत उन्हें संभाला था.
उनकी ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. लोग अखिलेश यादव की उनकी मदद करने के लिए तरफ कर रहे है