Dimple Yadav vs Shivpal Singh Yadav: राजनीति में शिवपाल यादव से काफी जूनियर हैं डिंपल यादव, संपत्ति के मामले में हैं करीब 4 गुना अमीर
शिवपाल यादव और डिंपल यादव दोनों ही मुलायम परिवार के सदस्य हैं और यूपी की राजनीति के बड़े नाम भी हैं. जहां डिंपल यादव दो बार लोकसभा सांसद रही हैं तो वहीं शिवपाल कई दफे यूपी सरकार में मंत्री रहे हैं.
शिवपाल यादव की पॉलिटिक्स में एंट्री साल 1996 में हो गई थी. तब वह पहली बार विधायक चुने गए थे. बात डिंपल यादव की करें तो वह राजनीति में शिवपाल यादव से काफी जूनियर हैं.
डिंपल यादव पहली बार साल 2009 में लोकसभा चुनाव लड़ी थीं. उस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 2012 में वह पहली बार लोकसभा पहुंची. 2014 में भी वह कन्नौज से सांसद बनीं.
भले डिंपल राजनीति में अपने चाचा शिवपाल यादव से जूनियर हो लेकिन प्रॉपर्टी के मामले में वह उनसे चार गुना ज्यादा अमीर हैं.
2019 में डिंपल यादव ने अपनी कुल संपत्ति करीब 38 करोड़ रुपये घोषित की थी. इसमें उनके पति अखिलेश यादव की संपत्ति भी शामिल थी.
वहीं 2019 में शिवपाल यादव ने अपनी कुल संपत्ति करीब 10 करोड़ रुपये बताई थी जिसमें उनकी पत्नी सरला देवी की प्रॉपर्टी भी शामिल है.