Shubhangi Atre Goa Vacation: गोवा में छुट्टियां मना रहीं हैं अंगूरी भाबी, बदला अंदाज देख हो जाएंगे दीवाने
भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाबी इन दिनों वेकेशन मूड में हैं और तिवारी जी को घर पर छोड़ पहुंच गई हैं गोवा. (फोटो – सोशल मीडिया)
जी हां...भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाबी का किरदार निभाने वालीं शुभांगी अत्रे इन दिनों गोवा वेकेशन पर हैं जहां उनका अंदाज देखने लायक है. (फोटो – सोशल मीडिया)
शुभांगी अत्रे अपने हॉलीडे की झलक अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दिखा रही हैं जहां वो खूब इन्जॉय करने के मूड में हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
शुभांगी गोवा के फेवरेट टूरिस्ट प्लेस पर घूमती नजर आ रही हैं और खूब आनंद ले रही हैं अपनी छुट्टियों का. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं गोवा पहुंचे और समंदर की लहरों का मजा ना लें ये कैसे हो सकता है. शुभांगी ने गोवा के बीच पर खूब टाइम स्पेंड किया. (फोटो – सोशल मीडिया)
शुभांगी अत्रे भले ही भाबीजी घर पर हैं में गांव की महिला का किरदार निभा रही हैं जो हर दम भारी भरकम साड़ी में सजी धजी नजर आती हैं. लेकिन रीयल लाइफ में शुभांगी बहुत ही स्टाइलिश हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
गोवा वेकेशन पर शुभांगी का यही स्टाइल देखने को मिल रहा है. वेस्टर्न लुक में शुभांगी वाकई खूबसूरत लगती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
कभी शॉर्ट्स में तो कभी लॉन्ग मिडी में शुभांगी का जवाब नहीं. और इन तस्वीरों से साफ है कि शुभांगी फिलहाल अपनी छुट्टियां खूब इन्जॉय कर रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)