UP Female Politicians Husband: कोई चलाता है जिम तो कोई है पीसीएस अफसर, राजनीति से दूर हैं यूपी की इन नेताओं के पति
अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं. 2017 में वह लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार थीं. हालांकि वह चुनाव अपर्णा हार गई थीं. अपर्णा यादव के पति प्रतीक राजनीति से दूर हैं. वह अपना बिजनेस करते हैं. लखनऊ के गोमती नगर में प्रतीक का एक आलीशान जिम भी है.
नीलिमा कटियार योगी सरकार में मंत्री हैं. नीलिमा की मां प्रेमलता कटियार भी बीजेपी की मंत्री रही हैं. राजनीतिक परिवार से आने वाली नीलिमा कटियार के पति धर्मेंद्र कुमार राजनीति से दूर हैं. वह पीसीएस अफसर हैं.
रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज से बीजेपी सांसद हैं. जोशी सालों तक कांग्रेस में रहीं लेकिन फिर उन्होंने दल बदलते हुए भाजपा का दामन थाम लिया था. रीता जोशी के पति का नाम पीसी जोशी है. पीसी जोशी पेशे से प्रोफेसर हैं.
आराधना मिश्रा कांग्रेस विधायक हैं. 2017 में वह प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट से चुनाव जीतकर एमएलए बनी थीं. आराधना मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेसी प्रमोद तिवारी की बेटी हैं. आराधना के पति अंबिका मिश्रा बिजनेसमैन हैं.
अनुपमा जायसवाल यूपी में बहराइच से बीजेपी की एमएलए हैं. योगी आदित्यनाथ ने अनुपमा जायसवाल के अपने कैबिनेट में मंत्री भी बनाया. अनुपमा के पति पॉलिटिक्स से दूर हैं और बैंक मैनेजर की नौकरी करते हैं.