Father's Day: कैसे खास बनाएं पापा का यह दिन, जानें क्यों शुरू हुई इसे मनाने की रवायत?
हर साल फादर्स डे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस वर्ष पिता को समर्पित फादर्स डे 15 जून 2025 को मनाया जाएगा.
फादर्स डे को सेलिब्रेट करने की शुरुआत दो बेटियों के प्रयास से हुई. पहला प्रयास ग्रेस गोल्डन क्लेटन ने किया. 1908 में वेस्ट वर्जीनिया के फेयरमोंट में ग्रेस ने अपने पिता की याद में एक चर्च सेवा आयोजित की. हालांकि तब इस आयोजन को व्यापक पहचान नहीं मिल सकी.
इसके बाद वर्ष 1910 में वाशिंगटन की एक बेटी ने भी इसी तरह का प्रयास किया. सोनोरा स्मार्ट डाॅड ने अपने पिता विलियम जैक्सन स्मार्ट के लिए पहली बार फादर्स डे मनाया. विलियम के छह बच्चे थे. पत्नी का देहांत होने के बाद विलियम ने बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी संभाली थी. उन्होंने बच्चों की परवरिश मां और पिता दोनों के रूप में की थी.
पिता के प्रयास को सम्मान देने और उनकी याद में सोनोरा ने 19 जून 1910 को स्पोकेन, वाशिंगटन में पहली बार आधिकारिक तौर पर फादर्स डे मनाया. 19 जून को ही फादर्स डे इसलिए मनाया गया था, क्योंकि इसी दिन सोनोरा के पिता विलियम जैक्सन स्मार्ट का जन्मदिन होता था.
वर्ष 1966 में अमेरिका के राष्ट्रपति लिंडन बी जाॅनसन ने जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे के रूप में राष्ट्रीय मान्यता दी. फिर 1972 में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने इस दिन को स्थायी राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया.
जीवन में कभी भी माता-पिता के योगदान की बराबरी नहीं की जा सकती, लेकिन फादर्स डे जैसे खास माैके पर आप पिता का आभार जता सकते हैं. घर पर कुछ ऐसा स्पेशल कर सकते हैं, जिससे पिता को खुशी महसूस हो. इस खास दिन को पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट करें. साथ ही पिता के प्रति अपना प्यार जहिर करने के लिए कोई गिफ्ट भी दे सकते हैं.