ऊपर बूंदें बरसाता आसमां और नीचे पांव तले समंदर, जानें मॉनसून में कैसे शानदार बनाएं गोवा की ट्रिप
मॉनसून सीजन में अक्सर पर्यटक गोवा से दूरी बना लेते हैं, लेकिन बारिश के सीजन में भी पर्यटक गोवा पहुंचें, इसके लिए पहली बार प्रदेश सरकार पहल कर रही है. सरकार की ओर से चिकल कालो जैसे अनूठे सांस्कृतिक उत्सवों और गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे गोवा की संस्कृति से भी रूबरू होने का पर्यटकों को माैका मिल सके.
हाल ही में प्रदेश के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने बताया था कि इसको लेकर सरकार की ओर से पर्यटन कारोबार से जुड़े स्टेक होल्डर्स के साथ भी बैठक कर चर्चा की गई, जिससे मॉनसून सीजन में पर्यटक गोवा के प्रति आकर्षित हों और यहां आने के बाद गुड फील करें.
टूरिस्ट सीजन में गोवा पर्यटकों से गुलजार रहता है. बीच पर जगह तक नहीं मिलती. ऐसे में शांत माहाैल में गोवा की प्राकृतिक सुंदरता को फील करने वालों के लिए मॉनसून सीजन बेस्ट है. इस दाैरान यहां भीड़ कम रहती है.
मॉनसून सीजन में गोवा एक हरे-भरे स्वर्ग में बदल जाता है. हर ओर हरियाली नजर आती है. मॉनसून के दाैरान यहां घूमने का अपना अलग ही मजा है. धूप की चिंता नहीं रहती.
गोवा में पर्यटन के लिए मॉनसून को ऑफ-सीजन माना जाता है. ऐसे में यहां होटल्स, फ्लाइट्स और अन्य जगहों पर काफी छूट मिल सकती है. मॉनसून में ट्रिप प्लान करना बजट फ्रेंडली हो सकता है.
मॉनसून का मौसम गोवा के झरनों को जीवंत कर देता है. दूधसागर और अरवलम जैसे लोकप्रिय झरने अपने सबसे शानदार रूप में होते हैं, जो शानदार दृश्य और ट्रैकिंग के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं.
इसके अलावा गोवा में एडवेंचरस एक्टिविटी का भी लुफ्त उठा सकते हैं. इनमें महादेई नदी पर व्हाइट वॉटर राफ्टिंग या बैकवॉटर और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की विजिट करना आदि शामिल है.
मॉनसून गोवा के चाय व मसाला बागानों की सैर करने का सबसे सही समय है. बारिश में मसालों की सुगंध अलग ही अहसास कराती है. मॉनसून की बारिश कपल्स के लिए एक रोमांटिक माहौल बनाती है. बारिश के मौसम में बीच पर टहलना या बीच के किनारे झोपड़ी में एक आरामदायक शाम बिताना रोमांटिक और यादगार हो सकता है.