New Year 2024 Party: व्हिस्की, स्कॉच, वोदका या रम, किस तरह की शराब से करनी चाहिए न्यू ईयर पार्टी?
नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाकी है. नए साल के स्वागत के लिए लोगों की तैयारियां शुरू हो चुकी है.
नए साल के स्वागत के लिए कुछ लोग ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने का प्लान कर रहे हैं.
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नए साल के स्वागत में अपने दोस्तों के साथ घर पर पार्टी करना ज्यादा पसंद करते हैं.
दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हैं तो कुछ स्पेशल करना तो लाजमी है. आप भी अल्कोहल पार्टी करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास टिप्स जिसके जरिए आप जान सकते हैं कि कौन सी शराब आपकी पार्टी के मजे के और बढ़ा देगी.
पीने वालों को कुछ भी दे दीजिए उसे अच्छा ही लगता है. व्हिस्की हो या वोदका पीने वालों की यह पहली पसंद होती है. व्हिस्की में 30-65 प्रतिशत अल्कोहल होता है. वहीं वोदका में 40 से 60 प्रतिशत वोदका होता है.
शराब पीने वालों की पसंद की बात है. कुछ लोगों ठंड के मौसम में रम और बीयर पीना पसंद करते हैं. रम में 60 से 70 प्रतिशत अल्कोहल होता है वहीं बीयर में 4-8 प्रतिशत ही अल्कोहल होता है.
जिन किसी भी अनाज से बनाया जा सकता है. जब इसे डिस्टिलेशन किया जाता है तो उसमें जुनिपर बेरीज मिलाए जाते हैं. जिन वोदका की तरह ही होता है लेकिन उसमें कई तरह के अलग-अलग फ्लेवर डाले जाते हैं. जिन में 35 से 55 फीसदी अल्कोहल डाला जाता है.
रेड वाइन रेड वाइन एक तरह का फर्मेंटेड ग्रेप जूस होता है जिसे लाल और काले अंगूर से बनाया जाता है. रेड वाइन को ओक बैरल में एज्ड किया जाता है. इसमें 14 प्रतिशत अल्कोहल होता है. शैंपेन एक तरह की स्पार्कलिंग वाइन है. शैंपेन लाल अंगुर से बनाया जाता है. इसमें 11 प्रतिशत अल्कोहल होता है. अब आपको कितना नशा करना है वह अपने हिसाब से देख लें और अपने बजट के हिसाब से पार्टी एन्जॉय करें.